कम बजट वाली इंडिया की सबसे बेस्ट एडवेंचर बाइक: इंडिया में एडवेंचर बाइक का क्रेज काफी बड़ रहा है। आज कल हर कोई ऐडवेंचर बाइक लेकर लद्दाक और पहाड़ी पर जाना चाहता है। लद्दाक और कश्मीर में एडवेंचर बाइक चलाने का एक अलग ही मजा है। ऐसे में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी इंडिया में काफी अच्छी अच्छी एडवेंचर बाइक लॉन्च की है। आप इन बाइक को लेकर लॉन्ग ट्रिप पर जा सकता है या आप इन्हे पहाड़ी पर ले जा सकती है।
एडवेंचर बाइक का पोस्चर चलाने के लिए काफी कम्फेटेबल होती है, जिससे आप इन्हे पूरा दिन भी चला सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम इंडिया की कुछ सबसे बेस्ट एडवेंचर बाइक देखेंगे जिन्हे आप कम बजट में खरीद सकते हैं।
एडवेंचर पसंद लोगो के लिए इंडियन मार्केट में अभी बहुत से बाइको को ऑप्शन है, जिन्हे आप कम कीमत में खरीद सकते है। बहुत से लोगो का बजट कम होता है, लेकिन उन्हें पहाड़ों पर जाने के लिए एक पॉवरफुल और ऑफ रोडर बाइक चाहिए होती है। इस पोस्ट में हमने कम कीमत वाले और पावरफुल एडवेंचर बाइक बताई है जिन्हे आप इंडिया में खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें – होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाली है – कीमत एक्टिवा से कम
कम बजट वाली इंडिया की सबसे बेस्ट एडवेंचर बाइक
Hero Xpulse 200

199.6 cc
17.8 Bhp
16.45 Nm
1.27 Lakhs
हीरो एक्सपल्स 200 में 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल इंजन है, जो 17.8 बीएचपी की पावर और 16.45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। हीरो की एक्सपल्स 200 इंडिया की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है, जिसकी कीमत 1.27 लाख से शुरू होती है और 1.32 लाख रुपए तक जाती है।
Honda CB200X

184.4 cc
17 Bhp
16.1 Nm
1.48 Lakhs
होंडा सीबी 200 एक्स में 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर एयरकूल इंजन है, जो 17 बीएचपी की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। होंडा सीबी 200 एक्स लॉन्ग राइड के लिए एक परफेक्ट बाइक है। इंडिया में इसकी कीमत लगभग 1.48 लाख रुपए है।
Yezdi Adventure

334 cc
29.7 Bhp
29.9 Nm
2.15 Lakhs
येज़्दी एडवेंचर ऑफ रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 29.7 बीएचपी की पावर और 29.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। येज़्दी एडवेंचर की कीमत इंडिया में 2.15 लाख रुपए से शुरू होती है और 2.24 लाख रुपए तक जाती है।
Suzuki V-Strom SX

249 cc
26.1 Bhp
22.2 Nm
2.14 Lakhs
सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 26.1 बीएचपी की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स लुक में दमदार और इंजन में जानदार है। इंडिया में इसकी कीमत लगभग 2.14 लाख रुपए है।
Royal Enfield Himalayan

411 cc
24.3 Bhp
32 Nm
2.14 Lakhs
इस लिस्ट में सबसे पावरफुल एडवेंचर बाइक रॉयल एनफील्ड की हिमालयन है। इसमें 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकुल इंजन है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंडिया की वन ऑफ द बेस्ट एडवेंचर बाइक में से एक है। हिमालयन की इंडिया में कीमत 2.14 लाख रुपए से शुरू होती है और 2.21 लाख रुपए तक जाती है। इस प्राइस रेंज में ये सबसे बेस्ट बाइक है और जहा रॉयल एनफील्ड का नाम जुड़ जाता है वह क्वालिटी और पावर भर भर कर रहती है।
FAQs
इंडिया में कितनी एडवेंचर बाइक हैं?
इंडिया में लगभग 39 एडवेंचर बाइक अवेलेबल है।
भारत में 2.5 लाख के अंदर सबसे अच्छी एडवेंचर बाइक कौन सी हैं?
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2.5 लाख से कम में भारत की सबसे अच्छी एडवेंचर बाइक है
अगर आपको लद्दाक या कोई और पहाड़ी इलाखे में बाइक पर जाना है तो आप इन बाइक में से किसी एक बाइक को ले सकती है। इसके अलावा भी और एडवेंचर बाइक इंडिया में अवेलेबल हैं लेकिन उनकी कीमत ज्यादा है या मेंटेनेंस ज्यादा है।
यह भी पढ़ें – Volvo XC40 Facelift Launch with Awesome Features and Price
आपका दिन अच्छा हो!