इंडिया की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने आपने दो बाइक का मोटो जीपी वेरिएंट लॉन्च किया। अगले साल मोटो जीपी रेस होने वाली है और यह रेस बाइक रेसिंग में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इसी लिए कंपनी मोटो जीपी वेरिएंट लगातार लॉन्च कर रहे है। इस रेस की लोकप्रियता को देखते हुए केटीएम ने RC 390 और RC 200 का मोटो जीपी वेरिएंट इंडिया में लॉन्च किया है। RC 390 और RC 200 KTM की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक में एक है।
डिजाइन
RC 390 और RC 200 दोनो बाइक केटीएम के सिग्नेचर ऑरेंज कलर में लॉन्च हुई है। ऑरेज कलर के साथ इस बाइक्स पर ब्लैक कलर के स्टिकर्स दिए है, जो इसका लुक और निखारते है। इन बाइक के बाकी सारे फीचर्स और डिजाइन स्टैंडर्ड वेरिएंट के तरह ही है।
यह भी पढ़ें – BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की कीमत – 15 मिनट में फुल चार्ज
इंजिन
RC 390 में 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन है, जो 43 एचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
RC 200 में 199 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन है, जो 26.4 एचपी की पावर और 19.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस दोनो बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
किंमत
केटीएम ने नई RC 390 जीपी वेरिएंट को 3.16 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और RC 200 जीपी वेरिएंट को 2.15 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। केटीएम ने इन दोनो बाइक के लुक को और निखारा है जिससे बाइक लवर को आकर्षित किया जा सके।
यह भी पढ़ें – 5 कम बजट वाली इंडिया की सबसे बेस्ट एडवेंचर बाइक
यह भी पढ़ें – Top 5 Best Sports Bike Under 10 Lakhs in India
आपका दिन अच्छा हो!