महंगे पेट्रोल, डीजल और बढ़ते पॉल्यूशन के दौर में एक मैकेनिक ने गजब का जुगाड़ निकाला है, जो कि आम लोगों के लिए सस्ता और शानदार साबित हो सकता है। मध्यप्रदेश के खरगोन के मैकेनिक खान ने बाइक की डिक्की में गैस किट फिट करके बाइक दौड़ा रहे हैं।
इनका दावा है कि 3 किलो की गैस किट से ये बाइक 250 किलोमीटर तक चल रही है। इस जुगाड़ से गैस किट में ज्यादा पैसा भी नहीं लगता। सिर्फ 3 से 4 हजार में गैस किट लग जाती है और फिर उसके बार 3 किलो रीफिलिंग कराने के बाद 250 किलोमीटर तक बाइक चल जाती हैं।
ये भी देखे – Best LPG Gag For Bikes
खरगोन के बिस्टान रोड स्थित मैकेनिक अजहर खान छोटे से गैरेज में गैस किट लगवाने वालों की भारी भीड़ लग रही है। गैस खत्म हो जाए तो पेट्रोल से भी गाड़ी चला सकते।
ये भी देखे – GX200 2KW 3KW Generator LPG/CNG Gasoline Dual Fuel Carburetor
मैकेनिक का कहना है, पेट्रोल 1 लीटर 108 में आता है। गैस किट से 70 की गैस में 80 से 90 किलोमीटर बाइक चल जाती है और पेट्रोल एक लीटर डलवाते हैं तो 50 किलोमीटर चलती है।
ये भी देखे – Cancanle Fuel Carburetor LPG CNG Conversion kit
3 किलो गैस से बाइक 250 किलोमीटर तक चल पा रही है। गाड़ी चलेगी तो गैस चालू हो जाएगी और रुकेंगी तो ऑटोमैटिक गैस बन्द हो जाएगी।
यह भी पढ़िए – BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की कीमत – 15 मिनट में फुल चार्ज
Have A Good Day