टाटा पंच का स्पेशल एडिशन ‘पंच कैमो’ लॉन्च हुआ – फीचर्स, कीमत

टाटा मोटर्स ने इंडिया में पंच का एक स्पेशल एडिशन ‘टाटा पंच कैमो’ लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स के इस स्पेशल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होती है। टाटा मोटर्स ने पंच को पिछले साल इंडिया में लॉन्च किया था। लॉन्च में बाद से ही इस कार की सेल हर महीने काफी अच्छी हो रही है। इस स्पेशल एडिशन के साथ इस कार की सेल और बड़ सकती है। पंच टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी है।

टाटा पंच कैमो की डिजाइन

टाटा पंच कैमो

पंच को लॉन्च हुए एक साल पूरा हुआ है और इस खास मौके पर टाटा मोटर्स ने इसका कैमो एडिशन लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स ने इस कैको एडिशन में 16 इंच के ‘चारकोल’ अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट दिए है। टाटा पंच के कैमो एडिशन में ड्यूल टोन कलर ‘पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट’ का ऑप्शन और फॉलीज ग्रीन पेंटजॉब दिया है। इसके अलावा एक्सटीरियर में सिल्वर स्किड प्लेट्स और फ्रंट फेंडर पर कैमो की बैजिंग दी है।

यह भी पढ़ें – होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाली है – कीमत एक्टिवा से कम

टाटा पंच कैमो के फीचर्स

टाटा पंच कैमो

टाटा मोटर्स ने पंच कैमो एडिशन के एक्सटीरियर पेंटजॉब को फॉलो करते हुए इंटीरियर में भी कुछ ग्रीन इंसर्ट दिए है। फीचर्स की बात करें तो, इस स्पेशल एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन स्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और स्टैंडर्ड एडिशन के सभी फीचर्स दिए है।

टाटा पंच कैमो का इंजन

टाटा मोटर्स ने कैमो एडिशन के इंजन में कुछ बदलाव नहीं किया है। इसमें वही स्टैंडर्ड वेरिएंट का 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 6000 आरपीएम पर 86 बीएचपी की अधिकतर पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक (एएमटी) ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है।

यह भी पढ़ें – 4.5 लाख की यह इलेक्ट्रिक कार देती है 200 किमी की रेंज

टाटा पंच कैमो की कीमत और वेरिएंट

टाटा पंच कैमो

टाटा मोटर्स ने पंच कैमो को 8 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इनकी कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.63 लाख रुपए तक जाती है।

वेरिएंटकीमत
Punch Camo Edition Adventure MT6.85 लाख रुपये
Punch Camo Edition Adventure AMT7.45 लाख रुपये
Punch Camo Edition Adventure Rhythm MT7.20 लाख रुपये
Punch Camo Edition Adventure Rhythm AMT7.80 लाख रुपये
Punch Camo Edition Accomplished MT7.65 लाख रुपये
Punch Camo Edition Accomplished AMT8.25 लाख रुपये
Punch Camo Edition Accomplished Dazzle MT8.03 लाख रुपये
Punch Camo Edition Accomplished Dazzle AMT8.63 लाख रुपये

यह भी पढ़ें – जबरदस्त फीचर्स के साथ वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट इंडिया में लॉन्च

FAQs

  1. टाटा पंच कैमो की प्राइस क्या है?

    इंडिया में टाटा पंच कैमो की कीमत 6.85 लाख से शुरू होती है और 8.63 लाख तक जाती है।

  2. टाटा पंच कैमो में कौन सा इंजन है?

    टाटा पंच कैमो में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है

यह भी पढ़ें – These 5 bikes of Royal Enfield are going to be launched soon

आपका दिन अच्छा हो!

Adminsahil
Adminsahilhttps://www.vehiclemech.in
My name is Sahil Pathan and I have done a diploma course in mechanics and I am very much fond of vehicles since childhood. I watch only car shows on TV too. I have very good knowledge of cars and bikes, that's why I have created this blog.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Stay Connected

116,547FansLike
120,542FollowersFollow
15,608FollowersFollow
215,302SubscribersSubscribe

Latest Articles

Must Read