रॉयल एनफील्ड इंडिया की सबसे लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनियों में से एक है और हम सभी को रॉयल एनफील्ड की बुलेट चलाने की इच्छा होती है। 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बाइक सबसे ज्यादा बिकती है। इसके अलावा कंपनी की 650 सीसी सेगमेंट में भी कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बेस्ट सेलिंग बाइक है। इन सब बाइक की कीमत 4 लाख के अंदर है। लेकिन आपको रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक की कीमत पता है क्या? हाल ही में रॉयल एनफील्ड की एक मॉडिफाइड बाइक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस बाइक की कीमत सुनाकर आपके होश उड़ जायेंगे।
इस मॉडिफाइड बाइक की कीमत करीब 13 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है। इस बाइक के कीमत में महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन या हुंडई क्रेटा जैसे कार आती है। तो चलो जानते है इस मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड ने ऐसा क्या है, जो इतनी महंगी है।
यह भी पढ़ें – Ola S1 Vs Hero Vida V1 Pro – कौन सी है सबसे बेस्ट?
रॉयल एनफील्ड की यह मॉडिफाइड बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। इस महंगी बाइक का बाइक का वीडियो BikewithGirl नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस बाइक को बेंगलुरु बेस ग्रीस हाउस कॉस्टम ने मॉडिफाइड किया है। इस बाइक को मॉडिफाइड करने का मकसद इसे सबसे तेज ड्रॅग बाइक बनाने का था। अब इस मॉडिफाइड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की टॉप स्पीड 174 किलोमीटर बताई जा रही हैं। इस मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड ने डुकाटी 848 को ड्रॅग रेस में हराया है।
इस कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के मोडिफिकेशन की शुरुआत इसके इंजन से शुरू होई थी। स्टँडर्ड GT 650 की पावर करीब 48 बीएचपी की थी, लेकिन अब इस बाइक की पावर बडकर 62 बीएचपी हो गई है। इस बाइक का वजन कम कर गया है, जिसके लिए इसमें काफी बदलाव करे गई है। बाइक के आगे का फेंडर को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है।
इस बाइक के एक्झॉस्ट से टायर तक अनेक बदलाव करे गई है। इसमें बाइक में टायटॅनियम बोल्ट का यूज किया गया है, जिससे इस बाइक का वजन काफी कम हो गया है। स्टैंडर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का वजन 208KG था, लेकिन अब इस बाइक का वजन करीब 160KG हो गया है। अब ये मॉडिफाइड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कंपनी से भी काफी बेहतर हो गई है।
यह भी पढ़ें – मंत्री नितीन गडकरी ने इंडिया की पहली इथेनॉल कार लॉन्च की
आपका दिन अच्छा हो!