टॉप 10 अपकमिंग मारुती सुजुकी कार इन इंडिया 2022

अपकमिंग मारुती सुजुकी कार: मारुति सुजुकी 2022 में एक के बाद एक कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। अभी 2022 के सिर्फ तीन महीने ही हुए है और मारूति सुजुकी ने बैक टू बैक तीन कारे लॉन्च कर दी है, जिसमे वैगनआर फेसलिफ्ट, बलेनो फेसलिफ्ट और डिजायर सीएनजी शामिल है। ये तो बस ट्रेलर है, 2022 में मारूति सुजुकी और 10 कार लॉन्च करने वाली है। तो चलिए बात करते है टॉप 10 अपकमिंग मारुती सुजुकी कार के बारे में जोकि 2022 में लॉन्च होने वाली है। You can read it in English also.

टॉप 10 अपकमिंग मारुती सुजुकी कार 2022

1. Ertiga Facelift

अर्टिगा का फेसलिफ्ट कई बार रोड पे टेस्ट करते हुए देखा गया है। 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट में ज्यादा चेंजेस देखने को नहीं मिलने वाले है, नई ग्रिल और थोड़े बहुत विजवल चेंजेस देखने को मिलने वाले है। अर्टिगा 2022 के इंजन में कुछ चेंजेस नहीं होंगे, लेकिन टॉप मॉडल में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। अर्टिगा का फेसलिफ्ट अप्रैल 2022 में लॉन्च हो सकता है।

2. XL6 Facelift

एक्सएल 6 और अर्टिगा दोनो सेम ही कार है, लेकिन एक्सएल 6 नेक्सा के थ्रू बेची जाती है इसी लिए एक्सएल 6 का एक्सटीरियर और इंटीरियर थोड़ा प्रिमियम बनाया गया है। अर्टिगा में जो जो चेंजेस होंगे वो एक्सएल 6 में भी देखने को मिल सकते है और एक्सएल 6 में न्यू नैक्सा सिग्नेचर ग्रिल और थोड़े प्रिमियम टचेस देखने को मिल सकते है। एक्सएल 6 भी अप्रैल 2022 में लॉन्च हो सकती है, एक्सएल 6 अर्टिगा के साथ या दो तीन हफ्ते बाद लॉन्च हो सकती है।

3. Baleno CNG

मारूति सुजुकी बलेनो का फेसलिफ्ट अभी अभी लॉन्च हुआ है और मारूति सुजुकी न्यू बलेनो में सीएनजी ऑप्शन देने का प्लानिंग कर रही है। बलेनो पहली नेक्सा कार होंगी जिसमे सीएनजी का ऑप्शन दिया जायेगा। हाल ही में बलेनो सीएनजी को टेस्ट करते हुए देखा गया था। बलेनो सीएनजी की लॉन्च डेट अभी कन्फोम नही है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बलेनो सीएनजी अप्रैल या मई में लॉन्च हो सकती है।

4. New Maruti Suzuki Brezza

न्यू 2022 मारूति सुजुकी ब्रेजा के स्पाइ इमेज काफी दिनो से इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। 2022 ब्रेज़ा में भी बलेनो की तरह बड़ा अपडेट आने वाला है। नई ब्रेजा में न्यू एक्सटीरियर डिजाइन और न्यू इंटीरियर देखने को मिल सकता है और इसके साथ कही सारे मॉर्डन फिचर्स भी देखने को मिल सकते है, जैसे की समरूप, 9 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और 6 एयर बैग। बलेनो की तरह ही ब्रेजा में भी बड़ा अपडेट आने वाला है। न्यू ब्रेज़ा मई या जून 2022 तक लॉन्च हो जाएगी।

5. New Mid Size SUV

मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनो मिलकर एक मिड साइज एसयूवी बना रहे है, जो हुंडई क्रेटा और सेल्टोस जैसी एसयूवी को टक्कर देंगी। कुछ दिनों पहले ये एसयूवी देखी गई थी। ये एसयूवी टोयोटा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनेगी और इसका एक वर्जन टोयोटा बेचेंगा और दूसरा वर्जन मारुति सुज़ुकी बेचेंगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी में हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है। मारुति सुजुकी और टोयोटा की मिड साइज एसयूवी अगस्त या सितंबर 2022 के आस पास लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़िए: ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.5 लाख में आती है और 1 साल में 3 लाख बचा सकते हो

6. New Generation Alto

काफी टाइम से न्यू जनरेशन अल्टो को इंडियन रोड पर टेस्ट करते हुए देखा जा रहा है। वैसे भी अल्टो में कोई मेजर चेंजेस आए हुए काफी टाइम हो चुका है। ऑल्टो का न्यू जनरेशनइसी साल आ रहा है और नई ऑल्टो का एक्सटीरियर और इंटीरियर पुरानी ऑल्टो से पूरी तरह चेंज होंगा। न्यू जनरेशन ऑल्टो 2022 के एंड तक लॉन्च होंगी।

7. Swift CNG

जैसे मारुति सुजुकी ने हाल ही में डिजायर सीएनजी लॉन्च की है, उसी प्रकार जल्दी स्विफ्ट में भी सीएनजी ऑप्शन मिल जाएगा। डिजायर और स्विफ्ट दोनों कई सारे पार्ट शेयर करते हैं इन्क्लूडिंग इंजन। स्विफ्ट सीएनजी में भी 31 km/kg का इंजन मिल सकता है। स्विफ्ट सीएनजी का लॉन्च डेट अब तक कन्फर्म नहीं हुआ है।

8. S-Presso Dualjet

एस प्रेसो में न्यू फेसलिफ्ट या कोई मेजर चेंजस तो नहीं मिलेगा। लेकिन इस साल एस-प्रेसो में इंजिन अपडेट होगा। एस प्रेसो में न्यू ड्यूलजेट इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। उसके अलावा और कोई कॉस्मेटिक चेंज आने के चान्सेस तो बहुत ही कम है।

9. Ignis Dualjet

एस प्रेसो के तरह ही मारुति सुजुकी इन्गिस में भी सिर्फ इंजिन अपडेट होगा, जिसमें न्यू ड्यूल जेट इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इन्गिस में फेसलिफ्ट आए हुए ज्यादा टाइम नही हुआ है, इसी लिए इन्गिस में भी और कोई चेंज इक्स्पेक्ट नहीं है।

10. New Generation S Cross

एस क्रॉस का लॉन्च 100% कन्फर्म नहीं है। एस क्रॉस एक मिड साइज एसयूवी है, लेकिन अभी मिल रही एसक्रोस ने कभी भी कस्टमर्स के बीच एसयूवी वाली इमेज नहीं बनाई है। अब न्यू एस क्रॉस का डिजाइन पूरी तरह से चेंज हो चुका है और अब शायद वो इंडियन बायर्स को अट्रैक्ट कर पाए। लेकिन एस क्रॉस के इस साल लॉन्च के चांसेस कम है, क्योंकि मारूति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर इस साल मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है। शायद एस क्रॉस इस साल की बजाए अगले साल लॉन्च हो सकती है और एस क्रॉस का न्यू जनरेशन इंडिया में लॉन्च जरूर होंगा।

तो ये थी वो टॉप 10 अपकमिंग मारुती सुजुकी कार जो इस साल इंडिया में लॉन्च हो सकती है। तो आप इसमें से कौनसी कार का वेट कर रहे है, हमे कमेंट में जरूर बताना और आपको इसी तरह के कार और बाइक के अपडेट vehiclemech पर मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़िए: न्यू बलेनो वर्सेस न्यू ग्लैंजा 2022 प्राइस, वेरिएंट और सेफ्टी फीचर्स

Web Stories

आपका दिन शुभ हो।

Adminsahil
Adminsahilhttps://www.vehiclemech.in
My name is Sahil Pathan and I have done a diploma course in mechanics and I am very much fond of vehicles since childhood. I watch only car shows on TV too. I have very good knowledge of cars and bikes, that's why I have created this blog.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Stay Connected

116,547FansLike
120,542FollowersFollow
15,608FollowersFollow
215,302SubscribersSubscribe

Latest Articles

Must Read