क्या सच में वोल्वो की गाड़ियां दुनिया में सबसे सुरक्षित है।

व्हीकल मैच 

अगर आपकी गाड़ी 20 मंजिला इमारत से सीधे नीचे गिर जाए तो क्या होगा?

वोल्वो करते हैं कि वो दुनिया की सबसे सेफेस्ट कार बनाते है और उसके लिए कार की टेस्टिंग इस हद तक करते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते

कारों के लिए सबसे बेहतरीन माने जाने वाले क्रैश टेस्ट एनकैप द्वारा कराए जाते हैं, उनमे एनकैप केवल दो तरह की फ्रंट और साइड इंपैक्ट की टेस्टिंग करता है पर रियल लाइफ में ऐक्सिडेंट कई तरीकों से होते है

Pink

ऐक्सिडेंट कई और डिफरेंट डिफरेंट एंगल पर भी हो सकते हैं और इसी तरीके के एक्सीडेंट की तैयारी वॉल्वो ने कर रखी है। वॉल्वो ने अपनी क्रैश टेस्ट को इस हद तक एक्सटेंट किया है, हम सोच भी नहीं सकते। 

Spotlight

हर वो पॉसिबल तरीका जिससे ऐक्सिडेंट हो सकता है, उसे कवर किया है और उसके ऊपर डिटेल रिसर्च की है और अपनी गाड़ियों को उन ऐक्सिडेंट में भी बेहतरीन परफॉर्म करने की काबिलियत डाली है। 

Volvo

“”

इस तरीके से डिजाइन किया है कि हर स्थिती में इनकी गाड़ियों में पैसेंजर सेफ रहा सके। वॉल्वो की क्रैश टेस्ट लैब में हर दिन एक गाड़ी को क्रैश करके देखते है और हर दिन वो अपनी गाड़ी को और सेफ बनाते है।