VehicleMech

Ola S1 Vs Hero Vida V1 Pro - महा मुकाबला

इंडिया की और दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 163 किलोमीटर है।

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया मार्केट में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपीटीटर बताया जा रहा है।

इस आर्टिकल में हम इन्हीं दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपेयर करके देखेंगे की इनकी कीमत कितनी है, फीचर्स क्या क्या है और ग्राहकों को इनमे में कौनसा स्कूटर लेना चाहिए।

हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus को 1.45 लाख रुपए और Vida V1 Pro को 1.59 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है (जो थोड़ी ज्यादा है)। 

कीमत

Ola S1 Pro की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है और Ola S1 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपए है। दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बहुत फर्क है।

कीमत

Ola S1 Pro में 4 kWh का IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है।

पॉवर

हीरो Vida V1 Pro के पावर की बात करे तो इसमें कंपनीने 3.94 kWh का रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है, जो फुल चार्ज होने पर 163 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

पॉवर

हीरो Vida V1 और Ola S1 दोनो में कंपनीने ड्यूल डिस्क ब्रेक दिया है, इसे इनको राइड करते वक्त आप सेफ रह सकते है। 

फीचर्स

इसी तरह कम्फर्टेबल राइड के लिए कंबाईन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और क्रूज कंट्रोल के साथ तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए है।

फीचर्स