VehicleMech

ऑटो एक्सपो के पहले ही दिन मारुति ने सबकी बोलती बंद कर दी, लॉन्च करि दमदार इलेक्ट्रिक कार 

On 11 Jan 23, By Sahil

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन धमाल मचा दिया है। कई दिनों से कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे लोगों को नए साल का तोहफा मिल गया है। 

ऑटो एक्सपो की शुरुआत में, मारुति सुजुकी ने जनता के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट कार से पर्दा उठाया।

कंपनी ने इसे Maruti EVX नाम दिया है। कंपनी ने अब इस कार से साफ कर दिया है कि वह आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। 

जानकारी के मुताबिक इसके लिए लोगों को साल 2025 के आखिर तक इंतजार करना होगा। यह कार आपको जनवरी-फरवरी 2025 में सड़क पर दिखेगी।

कंपनी के मुताबिक, कार को टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसके टोयोटा वर्जन को भी भारत में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। 

इस कार को बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी आने वाले सालों में कई और इलेक्ट्रिक कारों को लाने पर काम कर रही है।  ये सभी कारें बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर हो सकती हैं।

इस कार में 60kWh की बैटरी है। कंपनी ने कहा कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।