मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च हो गई - कीमत, फीचर्स, माइलेज

मारुति सुजुकी ने आखिरकार ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी के इसे कुछ महीनो पहले इंडिया में पेश किया।

VehicleMech

ये मारुति सुजुकी की पहली हाइब्रिड इंजन वाली कार है। यह एक पेट्रोल कार है, लेकिन इसका माइलेज डीजल कारो से काफी ज्यादा है।

VehicleMech

कंपनीने इसके कीमत की कोई भी जानकारी नहीं दी थी। अब मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को इंडिया में लॉन्च कर दिया और इसकी प्राइस भी बता दी।

कंपनीने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और मारूति सुजुकी को इस कार के लिए अभी तक करीब 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को Sigma, Delta, Zeta, Zeta +, Alpha और Alpha+ जैसे पाच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

इस पेट्रोल इंजन के साथ इस कार में एक हायब्रिड मोटर भी दी गई है, जो 103 एचपी की पावर और 135 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में ग्रैंड विटारा 28 किलोमीटर तक का माइलेज देगी। इस कार को टोयोटा और मारुति सुजुकी ने मिलकर डेवलप दिया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की इंडिया में एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए एक्सशोरूम कीमत 19.65 लाख रुपए जाती है।

इंडियन कार मार्केट में मारूति सुजुकी का हिस्सा 50 फीसदी से भी ज्यादा था, लेकिन अभी ये आंकड़ा 40 से भी कम हुआ है।