VehicleMech

दमदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होंगी Tata Punch इलेक्ट्रिक

On 24 Dec, By Sahil

Tata Motors इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और नया मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने वाली है।

Tata Motors के इलेक्ट्रिक लाइनअप में पहले से ही Tigor EV, Tiago EV, Nexon EV Prime और Nexon EV Max शामिल हैं। 

Punch Electric कंपनी की पांचवीं इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। लॉन्च होने पर पंच इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

Tata Punch Electric ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिस पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Altroz भी आधारित है।

उम्मीद की जा रही है कि Tata Punch Electric में भी Tigor और Tiago की तरह ही Ziptron तकनीक का इस्तेमाल होगा। 

Tata Punch Electric दो बैटरी विकल्पों के साथ आ सकती है: एक मिड रेंज की और दूसरी हाई रेंज की।

कार के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। यह मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जायेंगे। 

पंच का EV वर्जन कंपनी के लाइनअप में Nexon EV और Tiago EV के बीच हो सजता है और इसमें पेट्रोल वर्जन से कुछ अतिरिक्त फीचर्स हो सकती हैं।

कंपनी ने कार के बैटरी पैक और आदि के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 24 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। 

24 kWh के बैटरी पैक के हिसाब से यह कार फास्ट चार्जिंग के विकल्प के साथ करीब 250 से 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

हम उम्मीद करते हैं कि टाटा पंच EV 10 लाख के कीमत के आसपास नई पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हो सकती हैं।