ये टायर कभी पंचर नहीं हो सकता और इसमें हवा भी नहीं है।

Vehiclemech

Yellow Dots

गाड़ी का टायर पंचर होने की वजह से कभी न कभी आप जरूर बहुत परेशान हुए होंगे। फाइनली मिशलीन नाम की कंपनी ने एक यूनिक पंचर प्रूफ टायर बनाया है। इस टायर के अंदर ना ही कोई ट्यूब है ना ही हवा भरी जाती है।

इस टायर के बीच में पॉलीमर के सी थ्रू रिब्स डाले गए हैं, जिसकी वजह से इन टायर के बीच अगर कील भी घूस जाए तो भी इन टायर्स का कुछ नहीं बिगाड़ सकती और इस टायर में कुछ भी घुस जाए तो भी पंचर नही होते है।

“”

पंक्चर प्रूफ टायर पूरा पॉलीमर से बना है। इस टायर के दो लेयर है और दोनो लेयर के बीच पॉलीमर के सी थ्रू रिब्स लगाए गए हैं, जिसकी वजह से इस टायर की ड्यूरेबल कभी बड़ जाती है।

vehiclemech

 इस टायर को अभी सिर्फ हाइवे पर ही चलाया जा सकता है, लेकिन जैसा जैसा इस टायर का डिव्लैपमेंट होंगा आप इसे सभी तरह के रोड पर चला सकेंगे।

इन टायर की ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए इन्हें मिनी क्रेन में लगाया गया और टेस्ट किया गया। मिलिट्री के कई सारे ऑपरेशंस में भी इन टाइल्स को यूज़ किया गया और रिज़ल्ट बहुत ही अच्छे थे।

कंपनी ने इस पंक्चर प्रूफ टायर के बारे में और कोई जानकारी नहीं दे है। ये टायर अभी डेवलपमेंट में है और कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। 

और भी कंपनिया इसी तरह के टायर पर काम कर रही है। हमे इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरुआत में इस तरह के पंक्चर प्रूफ टायर बजार में देखने को मिल सकते है।

आम तौर पर पुलिस हाई स्पीड वीइकल्स को टायर में पंचर करके रोकते थे, अब उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी होने वाली है। वैसे वो लोग कोई न कोई तरीका ढूँढ ही लेंगे।

इस पंक्चर प्रूफ टायर की दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्त और फैमिली के साथ शेयर जरूर करना।