Yellow Star
Yellow Star

टाटा मोटर्स ने दमदार फीचर्स के साथ पंच का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया

VehicleMech

टाटा मोटर्स ने इंडिया में पंच का एक स्पेशल एडिशन 'टाटा पंच कैमो' लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स के इस स्पेशल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होती है। 

VehicleMech

पंच को लॉन्च हुए एक साल पूरा हुआ है और इस खास मौके पर टाटा मोटर्स ने इसका कैमो एडिशन लॉन्च किया है।  पंच टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी है।

VehicleMech

टाटा मोटर्स ने इस कैको एडिशन में 16 इंच के 'चारकोल' अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट दिए है। 

VehicleMech

टाटा पंच के कैमो एडिशन में ड्यूल टोन कलर 'पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट' का ऑप्शन और फॉलीज ग्रीन पेंटजॉब दिया है। 

VehicleMech

टाटा मोटर्स ने पंच कैमो एडिशन के एक्सटीरियर पेंटजॉब को फॉलो करते हुए इंटीरियर में भी कुछ ग्रीन इंसर्ट दिए है। 

VehicleMech

फीचर्स की बात करें तो, इस स्पेशल एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन स्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। 

VehicleMech

इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और स्टैंडर्ड एडिशन के सभी फीचर्स दिए है।

VehicleMech

टाटा मोटर्स ने कैमो एडिशन के इंजन में कुछ बदलाव नहीं किया है। इसमें वही स्टैंडर्ड वेरिएंट का 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है।

VehicleMech

टाटा मोटर्स ने पंच कैमो को 8 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इनकी कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.63 लाख रुपए तक जाती है।